रांची, मई 22 -- झारखंड की सुधा डेयरी ने दूध के दाम में प्रति लीटर दो रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। अगर हर दिन एक लीटर दूध लेते हैं तो महीने में 60 रुपए का आर्थिक बोझ बढ़ेगा। नए रेट के मुताबिक, सुधा टोंड मिल्क अब 53 रुपए प्रतिलीटर मिलेगा। जबकि, 500 एमएल वाले टोंड मिल्क का दाम 27 रुपए होगा। वहीं, सुधा शक्ति स्टैंडर्ड मिल्क 60 रुपए प्रति लीटर व 500 एमएल के पैक 30 रुपए में उपलब्ध होंगे। नए रेट के मुताबिक, आधे लीटर के पैक में एक रुपए और एक लीटर के पैक में दो रुपए की वृद्धि की गई है। सुधा हेल्दी टोंड मिल्क के छह लीटर पैकेट के दाम में 12 रुपए का इजाफा किया गया है। यह अब 312 रुपए में उपलब्ध होगा। सुधा शक्ति स्टैंडर्ड मिल्क अब 330 रुपए की जगह 348 रुपए में मिलेगा। रांची डेयरी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि विभिन्न कच्चे पदार्थों, सा...