मोतिहारी, सितम्बर 12 -- मोतिहारी, मोसं.। शारदीय नवरात्र अवधि में राजा बाजार स्थित पूजा पंडाल में भक्तों को झारखंड के दुर्गा मंदिर की तर्ज पर तैयार विशाल पूजा पंडाल देखने को मिलेगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। पूजा पंडाल को नगर के कुशल कारीगर तथा माता की प्रतिमा को बरियारपुर के मूर्तिकार राजू श्रीवास्तव तैयार कर रहे हैं। इस वर्ष है 30वां आयोजन : दुर्गा पूजा समिति के मीडिया प्रभारी पीयूष रंजन बताते हैं कि राजा बाजार स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में पंडाल बनाकर माता के पूजा की शुरुआत विगत वर्ष 1995 से हुई थी। उसी समय से प्रत्येक वर्ष माता की पूजा इस स्थल पर प्रत्येक वर्ष होती आ रही है। इस वर्ष 30वां आयोजन है। पूजा पंडाल में होती है भक्तों की भीड़ : उन्होंने बताया कि राजा बाजार पूजा पंडाल में माता दुर्गा सहित सभी देवताओं की...