दुमका, मई 1 -- झारखंड के दुमका में बुधवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन समेत दो लोगों की मौत हो गई, वहीं इस दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए। जिनका इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दलदली गांव के पास हुई। जब पत्थर भरे ट्रक से एक पत्थर गिरकर बारात के साथ जा रहे बाइक सवार को लग गया, जिसके बाद वो गिर गया। इसके बाद जब अन्य लोग उसका हाल पूछ रहे थे, तभी सड़क से गुजर रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में शिकारीपाड़ा के नव पहाड़ गांव में रहने वाली युवती चूमकई हांसदा की शादी पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना के बबूईझूटी गांव निवासी निर्मल मुर्मू के साथ हुई थी। इसके बाद शाम को शादी के बा...