दुमका, अगस्त 21 -- झारखंड के दुमका में एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनके शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकाटा गांव में स्थित उनके घर में पड़े हुए मिले। मामले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नव गोपाल साहा (62) और उनकी पत्नी बिमू बाला साहा (58) के रूप में हुई है। मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं और अपराध के पीछे के मकसद के बारे में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा, 'अभी तक परिवार के सदस्यों ने अपने घर से किसी भी सामान की चोरी की शिकायत नहीं की है।' उधर दुमका के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पीताम्बर सिंह खेरवार ने इस बारे में पीटीआई से कहा, 'बुधवार रात को जब उनका बेटा आया तो घर का मुख्य दरवाजा ब...