जमुई, जून 27 -- बरहट । निज संवाददाता फिरौती के लिए झारखंड के दुमका से एक युवक के अपहरण मामले में बरहट पुलिस ने एक आरोपी को बुधवार की रात गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान सोनू कुमार रविदास पिता सागर रविदास, साकिन- घोरपारण,थाना लक्ष्मीपुर के रूप में की गई है। घटना के बाद से युवक पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। युवक की गिरफ्तारी उसके घर से की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरहट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के दुमका से फिरौती के लिए अपहरण एवं हत्या के प्रयास का आरोपी अपने घर लक्ष्मीपुर घोरपारण आया है।तब पुलिस ने रात में दविश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। क्या था मामला - झारखंड दुमका निवासी गौतम कुमार उर्फ पप्पू को अपराधियों ने बहला-फुसलाकर दुमका से बुलाया ...