रांची, अक्टूबर 13 -- झारखंड के एक डॉक्टर से जबरन वसूली के लिए फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। डॉक्टर का दावा है कि दुबई से कॉल करने का दावा करने वाले एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे 2 करोड़ रुपए की मांग की है। पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। झारखंड के एक डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें दुबई से कॉल करने का दावा करने वाले एक अज्ञात व्यक्ति से 2 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की धमकी मिली है। अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर समित लाल ने रांची के अरगोड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें फोन कॉल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। अरगोड़ा थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि डॉक्टर लाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें कॉल और...