जमशेदपुर, जून 7 -- प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने बाद प्रदेश सरकार इसका समाधान तलाशने में लगी है। मुख्यमंत्री की ओर से इस मामले में गठित कमेटी एक्शन में आ गई है। राज्यपाल सह कुलाधिपति ने नई शिक्षा नीति को लागू करने के उद्देश्य से कॉलेजों में डिग्री की पढ़ाई बंद करने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के बाद विभिन्न विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की अगुवाई में अब यह तीन सदस्य टीम फिर से डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई का रास्ता खोजने की कवायद में लगी है। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि उनके आवास पर इसे लेकर एक आपातकालीन बैठक की गई। इस बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार एवं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव शामिल हुए। इसमें इस मामले का निष्पादन करने हेतु विच...