जमशेदपुर, अगस्त 4 -- एम्स पटना के डॉक्टर के समर्थन में झारखंड के सभी पांचों मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर सोमवार से काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। यह कदम एम्स पटना में एक डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार और एफआईआर के विरोध में उठाया जा रहा है। जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (जेडीएन) के राज्य सचिव डॉ. राघवेन्द्र ने बताया कि एम्स पटना में जमशेदपुर निवासी एक डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए वहां के एक विधायक की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसके विरोध में वहां के रेजिडेंट डॉक्टर शनिवार से हड़ताल पर हैं। डॉ. राघवेन्द्र ने बताया कि जेडीएन के आह्वान पर पूरे झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में छात्र और रेजिडेंट डॉक्टर संबंधित डॉक्टर के समर्थन में अनिश्चितकालीन काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे और लगाए गए आरोपों को वापस लेने की मांग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...