कोडरमा, अक्टूबर 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड के आठ जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष और डीपीएम, डीपीआरसी पांच दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रशिक्षण में शामिल हैं। यह प्रशिक्षण 6 से 10 अक्टूबर तक आईआईएम बोधगया में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में कोडरमा के जिप अध्यक्ष रामधन यादव के अलावा गढ़वा, लातेहार, गोड्डा, साहेबगंज, सरायकेला-खरसावां, चतरा और रामगढ़ के जिला परिषद अध्यक्ष भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही इन जिलों के डीपीएम और डीपीआरसी भी प्रशिक्षण में उपस्थित हैं। आईआईएम बोधगया के प्रख्यात वक्ताओं द्वारा प्रशिक्षण में पंचायती राज संस्थानों में शक्ति और राजनीति की गतिशीलता, सजग नेतृत्व, सिद्धांत आधारित प्रबंधन, पंचायत के वित्तीय पहलू और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया ...