रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, संवाददाता। झारखंड के वन क्षेत्र और आदिवासी संस्कृति को करीब से समझने में मददगार पुस्तक "ग्लिम्पसेज ऑफ एथनोबॉटनी एंड मेडिसिनल प्लांट ऑफ इंडिया" राज्य के विद्यार्थियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। यह पुस्तक विशेष रूप से उन छात्रों के लिए उपयोगी साबित हो रही है, जो बॉटनी (वनस्पति विज्ञान) या फॉरेस्ट्री (वन विज्ञान) की पढ़ाई कर रहे हैं। पुस्तक में भारत के विभिन्न राज्यों, झारखंड, उत्तराखंड, केरल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात और अंडमान-निकोबार के वन क्षेत्र, भौगोलिक परिस्थितियों, जातीय समुदायों और सांस्कृतिक परंपराओं का विस्तृत उल्लेख किया गया है। लेखक संजीव कुमार, जो कि एक वन अधिकारी हैं, ने बताया कि यह पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों क...