सरायकेला, जुलाई 26 -- झारखंड के सरायकेला में शनिवार को चेकडैम (छोटे बांध ) में डूबने से चार युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब चारों युवक वहां नहाने के लिए गए थे। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना खरसावां थाना के आमदा ओपी अंतर्गत आने वाले दलाईकेला चेकडैम में हुई। चारों युवक दलाईकेला गांव के रहने वाले थे और इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने हादसे को लेकर एक आशंका जताई और कहा कि चारों युवक तैरना जानते थे, लेकिन शायद एक गलती की वजह से उनकी जान चली गई। पुलिस ने कहा कि चेक डैम में नहाने के दौरान चारों युवकों ने ऊंचाई से गहरे पानी में छलांग लगाई थी, छलांग लगाने के दौरान उनका सिर पानी के अंदर पत्थर से टकराया जिसके कारण वे पानी में ही बेहोश हो गए और बाहर नहीं आ पाए। काफी देर तक पानी से बा...