हजारीबाग, नवम्बर 18 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को प्रखंड के नवादा स्थित कर्बला चौक के पास झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक महमूद आलम ने की। बैठक में हजारीबाग जिला के अलावा अन्य जिलों से भी कई झारखंड आंदोलनकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी प्रायोजित थे। हालांकि अपरिहार्य कारणवश वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। इससे कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे झारखंड आंदोलनकारियों में मायूसी देखी गई। कार्यक्रम को झारखंड आंदोलनकारियों में चंद्रनाथ भाई पटेल, बटेश्वर मेहता, रजी अहमद, मौलाना अब्दुल मोबिन रिजवी, कारी बरकत अली, शाहीद सिद्दीकी, विशेश्वर स्वर्णकार, उत्तम महतो, महमूद आलम आदि ने संबोधित किया। वक्ताओ...