रांची, मई 26 -- रांची, संवाददाता। झारखंड के चार शहरों में गिग वर्कर्स की तादाद सबसे अधिक है। इनमें रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर और धनबाद शामिल है। केंद्रीय श्रम विभाग के मुताबिक राज्य के इन चार शहरों में फूड डिलीवरी, कैब सर्विस, ई-कॉमर्स, ऑनलाइन पैकेज डिलीवरी और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कार्य करने वाले युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। यही कारण है कि गिग वर्कर्स के ई-श्रम पर निबंधन के लिए इन्हीं चार शहरों पर अधिक फोकस किया जा रहा है। एक्सपर्ट्स बोले-डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने की प्रवृत्ति में वृद्धि जानकारों का कहना है कि रांची और जमशेदपुर जैसे शहरी क्षेत्रों में जहां ई-कॉमर्स कंपनियों की सक्रियता ज्यादा है, वहीं हजारीबाग और धनबाद जैसे शहरों में युवाओं के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। उनका कहना है क...