चतरा, सितम्बर 6 -- झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के पास आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। शीला पिकेट के तलसा स्कूल के समीप तेज रफ्तार दो बाइक की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है। अभी तक दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। तीन में से एक की पहचान हो गई है। बताया गया कि एक बाइक पर सवार होकर दो लोग हजारीबाग से सिमरिया की ओर आ रहे थे। वहीं दूसरी बाइक से दो लोग सिमरिया से हजारीबाग की ओर जा रहे थे। दोनों बाइक काफी तेज रफ्तार से चल रही थीं। इसी क्रम में स्कूल के पास दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को शिला पिकेट की पुलिस की मदद से हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन तीन लोगों...