गुमला, जुलाई 8 -- झारखंड में सुरक्षाबलों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब उन्होंने गुमला जिले के एक जंगल से प्रतिबंधित झारखंड जन-मुक्ति परिषद (JJMP) के दो नक्सलियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया। इस बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई एक खुफिया सूचना के आधार पर की। गिरफ्तार माओवादियों की पहचान जेजेएमपी के पूर्व एरिया कमांडर प्रवीण एक्का उर्फ ​​अदिया (28) और छोटू नायक (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी माओवादियों के पास से छह राउंड गोला-बारूद के साथ एक रिवॉल्वर, एक देसी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। मंगलवार को मीडियाकर्मियों को इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हारिस बिन ज...