पलामू, जनवरी 21 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड के तेलाड़ी गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण के लिए शिलान्यास किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि न सिर्फ अपने निर्वाचन क्षेत्र वरन संपूर्ण झारखंड के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कैसे बेहतर करें, इसपर वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि गांव में रहने वाले लोग बेहतर जीवन जी सकें। गांव में रहने वाले किसान, गरीब, महिला आदि को आज भी सोचना पड़ता है कि इलाज कराने के लिए शहर कैसे जाए? वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तरपुर प्रखंड अंतर्गत तेलाड़ी ग्राम में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के तहत स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों...