रांची, मार्च 10 -- झारखंड के ग्रामीण इलाकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 130 पुलों का निर्माण होगा। यह निर्माण वित्तीय वर्ष 2025-26 में किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग ने इसका लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले पांच वित्तीय वर्षों में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 70 से 75 का ही लक्ष्य रखा जाता था। पांच वर्षों में 360 पुलों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। इनमें 323 पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है। इससे ग्रामीण इलाकों में सड़कों की हालत बेहतर होगी और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह आने और जाने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अलावे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत भी सड़कों के निर्माण और मरम्मत होंगे। अगले वित्तीय वर्ष में मुख्यम...