जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- खनिज संपदा से समृद्ध झारखंड अब अपने खनन कौशल, भू-विज्ञान क्षमता और खनिज उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में निर्णायक पहल कर रहा है। राज्य सरकार के खान एवं भू-विज्ञान विभाग ने एक विस्तृत ब्लू प्रिंट तैयार करते हुए दुनिया भर के प्रमुख व्यापार मेलों और प्रदर्शनियों में थीम आधारित स्टॉल लगाने की तैयारी शुरू की है। इसका उद्देश्य राज्य के खनिजों की गुणवत्ता, खनन तकनीकों, अन्वेषण प्रक्रियाओं और उद्योगों के लिए उपलब्ध संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रभावी रूप से प्रस्तुत करना है। विभाग की योजना के तहत आधुनिक तकनीकी सज्जा से युक्त थीमेटिक स्टॉलों के माध्यम से कोयला, लौह अयस्क, बॉक्साइट, अभ्रक, चूना पत्थर सहित विभिन्न खनिजों की औद्योगिक उपयोगिता और निवेश संभावनाओं का आकर्षक प्रदर्शन किया जाए...