रांची, जुलाई 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। वियतनाम की राजधानी हनोई में झारखंड रत्न केडिया बंधु पंडित मोरमुकुट केडिया और पंडित मनोज केडिया को गोल्डन डुएट के लिए एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शनिवार को यह सम्मान वियतनाम के हनोई कल्चरल सेंटर के सभागार में केडिया बंधु के सितार-सरोद की जुगलबंदी कार्यक्रम के बाद दिया गया। तबला पर कोलकाता के पंडित प्रसेनजीत पोद्दार ने जोरदार संगत की। श्रोताओं ने भी केडिया बंधु को आउटस्टैंडिंग सम्मान दिया। केडिया बंधु को यह सम्मान वियतनाम भारतीय राजदूतावास के जितेंद्र एवं वियतनाम भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन संजीव रेड्डी ने प्रदान किया। पिछले वर्ष वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल लंदन में भी केडिया बंधु की जुगलबंदी को गोल्डन डुएट ऑफ इंडिया का नाम से संबोधित किया गया था। केडिया बंधु 1975 से लगातार देश-विदेश में ...