रांची, मई 10 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड के किसान मजदूर नहीं, बल्कि मालिक हैं। किसानों को अपनी भूमिका मालिक के तौर पर निभानी होगी। खुद की जमीन पर उन्नत कृषि के सहारे वह लाखों का रोजगार कर सकते हैं। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की योजनाएं किसानों को बेहतर अवसर प्रदान कर रही हैं। कृषि मंत्री शनिवार को रांची के बनहोरा जतरा मैदान में जिला स्तरीय कृषि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर कृषि प्रदर्शनी के साथ-साथ विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाए गए थे। स्टॉल पर लोगों को विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस मौके पर मंत्री ने सरहुल आजीविका फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी और सरई फूल महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी...