रांची, फरवरी 24 -- झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों और पार्टी के विधायकों को प्रभारी के. राजू ने टास्क दिया है। मंत्रियों को जहां प्रमंडल की, वहीं विधायकों को दो-दो जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी के झारखंड प्रभारी के. राजू ने मंत्रियों और विधायकों को यह टास्क दिया। बैठक के बाद प्रभारी के. राजू ने कहा कि कांग्रेस के 12 विधायकों को दो-दो जिलों का जिम्मा दिया गया है। विधायकों को हर महीने संबंधित जिला में जाकर जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व निर्धारित बैठक में शामिल होना होगा। इसमें जिले से संबंधित मुद्दों, संगठन के संबंध में आम लोगों के मुद्दे पर वह चर्चा करेंगे। जिले के किन मुद्दों को सरकार के स्तर तक ले जाना है, उन मुद्दों का पता करेंगे। विधायकों की ओर से जिलों में की जाने वाली बैठक के एक साल का...