नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पांच दिवसीय सोहराय और कोहबर चित्रकला पर प्रदर्शनी व कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुक्रवार को समापन हुआ। दिल्ली के जनपथ स्थित आईजीएनसीए के दर्शनम में आयोजित प्रदर्शनी में झारखंड के हजारीरीबाग गांव से आए कलाकारों ने आदिवासी कलाओं और सांस्कृतिक से लोगों को परिचित कराया। सोहराय चित्रकला कृषि और पशु उत्सवों से जुड़ी है। कोहबर कला विवाह अनुष्ठानों में बनाई जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...