रांची, दिसम्बर 21 -- झारखंड के एक दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति देने पर सहमति बन गई है। मुख्य सचिव अनिवाश कुमार की अध्यक्षता में प्रोन्नति समिति की बैठक में प्रोन्नत होने वाले अफसरों के नाम पर मुहर लग गई। अक्तूबर में राज्य पुलिस मुख्यालय ने एसपी से लेकर आईजी रैंक के अफसरों की सूची राज्य के गृह विभाग को भेजी थी। राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी अफसरों के एसीआर के साथ उनकी प्रोन्नति की अनुशंसा की थी। इसके आधार पर प्रोन्नति समिति की बैठक हुई। आईजी रैंक से 2001 बैच के अफसर मनोज कौशिक की प्रोन्नति एडीजी रैंक में होगी। मनोज फिलहाल आईजी सीआईडी व रांची जोनल आईजी के प्रभार में हैं। वहीं, 2008 बैच के अफसरों को डीआईजी से आईजी में प्रोन्नति देने व 2012 बैच के अफसरों को एसपी से डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिलेगी। एसीआर कंप्लीट नहीं होने की वजह...