रामगढ़, अगस्त 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड के उद्यमियों की भागीदारी को सैन्य रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची स्थित अपने आवास पर प्रदेश के प्रमुख उद्योग और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष विजय मेवाड़, महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल, अजय भंडारी, फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष दीपक मारू, विकास विजयवर्गीय, जेसिया के सचिव शिवम सिंह और पूर्व अध्यक्ष अरुण खेमका सहित कई उद्यमी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संजय सेठ ने कहां कि यह झारखंड में इस तरह का पहला प्रयास है, जो राज्य के उद्यमियों के लिए सैन्य रक्षा उत्पादन क्षेत्र में नए अवसर खोलेगा। उन्होंने आश्वस्...