साहिबगंज, नवम्बर 26 -- ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा नीति के तहत साहिबगंज अंचल के हाजीपुर दियारा के साथ भीठा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट और एयर कार्गो हब निर्माण को प्री-फिजिविलिटी स्टडी के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (नई दिल्ली)की छह सदस्यीय टीम मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे यहां पहुंची। टीम का नेतृत्व प्राधिकरण की मेघा रोहिल्ला कर रही हैं। टीम के सदस्यों को नये सर्किट हाउस में ठहराया गया है। डीसी हेमंत सती ने प्राधिकरण की टीम को प्री-फिजिविलिटी स्टडी के लिए स्थल निरीक्षण कराने एवं आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत व सदर सीओ बासुकीनाथ टुडू को प्राधिकृत किया है। अपर समाहर्ता ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम बुधवार की सुबह 10.30 बजे एयरपोर्ट के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने बताया कि यहां...