गढ़वा, जून 30 -- झारखंड के गढ़वा में रात के अंधेरे में हाथियों का आतंक देखने को मिला। हाथियों ने चिनिया थानांतर्गत चिरका गांव में एक महिला सहित दो को कुचलकर मार डाला। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में बहुत गुस्सा है। गांववाले पुलिस और वन विभाग को शव भी नहीं उठाने दे रहे हैं। गढ़वा के चिनिया थानांतर्गत चिरका गांव में रात को अचानक हाथी पहुंच गए। हाथी वहां पहुंचकर पहले पेड़ से कटहल का फल तोड़ गिराने लगे। आवाज सुनकर युवक 35 वर्षीय युवक सुधीर सोरेन घर से बाहर देखने के लिए निकला। अंधेरा होने के कारण वह हाथी को देख नहीं सका और पास चला गया। उसके हाथी ने सूंड़ से लपेटकर पटक दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद 45 वर्षीया महिला प्रमिला देवी मोबाइल से बात करते घर से बाहर निकली तभी पास खड़े हाथी ने उसपर हमला कर मार ड...