जमशेदपुर, मई 15 -- झारखंड के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 5496 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन कॉलेजों में दाख़िला जेईई मेंस के स्कोर के आधार पर लिया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जेईई मेंस में सफल विद्यार्थी 9 जून तक झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बेहतर स्कोर वाले विद्यार्थियों को सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाख़िला मिलेगा, जबकि अपेक्षाकृत कम स्कोर वाले विद्यार्थियों को निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। परिषद की ओर से सरकारी और निजी दोनों प्रकार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई-बीटेक कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर राज्य स्तरीय मेधा सूची तैयार होगी और उसी के अनुसार काउंसिलिंग की जाएगी। परिषद की अधिसूचना के मुताबिक अभ...