रांची, मई 19 -- आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत मिलने वाली स्वीकृत राशि के भुगतान में देरी से निजी अस्पताल परेशान हैं। कई बड़े निजी अस्पतालों का पिछले तीन महीने से कोई भुगतान नहीं हुआ है। जबकि, राज्य के लगभग 212 निजी अस्पतालों को पिछले एक साल से कोई भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया के पदाधिकारियों ने बताया कि पैसे के अभाव में अस्पताल उपकरण की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं। इससे मरीजों का इलाज और ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात की। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले तीन महीने से अस्पतालों को योजना की स्वीकृत राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इससे वे गंभीर आर...