हजारीबाग, दिसम्बर 7 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। झारखंड कुशवाहा महासभा के तत्वावधान में 10 दिसंबर को रांची स्थित लोकभवन (राजभवन) के समक्ष पूर्वाह्न 11 बजे धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस बाबत कार्यक्रम की तैयारी को लेकर झारखंड कुशवाहा महासभा की बैठक रविवार को हजारीबाग परिसदन भवन में आयोजित हुई। इस मौके पर महासभा के मुख्य संरक्षक सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को प्रभावी करने, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 21 लाख हेक्टेयर गैरमजरुआ भूमि को भूमि बैंक में शामिल करने के फैसले को रद्द कराने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केवल हजारीबाग जिले से ही लगभग दो हजार लोग रा...