रांची, मार्च 3 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड कुरमी महासभा की रांची जिला कमेटी की बैठक सोमवार को मासू स्थित कारीनाथ महतो के आवास में हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि नौ मार्च को मासू मंडप के पास जिला कमेटी का पुनर्गठन और फगुआ मिलन समारोह का आयोजन होगा। साथ ही महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ और अनगड़ा प्रखंड कमेटी पुनर्गठित की जाएगी। बैठक में मुख्य अतिथि केद्रीय महासचिव कारीनाथ महतो मौजूद थे। वहीं बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बालकुमार महतो और संचालन जिला महासचिव ज्योतिष महतो ने किया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन महतो, विमला देवी, बृजलाल महतो, समलनाथ महतो, सकलनाथ महतो, राजीव कुमार चौधरी, मुलू महतो, गबेश्वर महतो, फलीन्द्र महतो, रामनाथ महतो, बैजनाथ महतो और सरिता देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...