रांची, सितम्बर 23 -- झारखंड में कुड़मियों के रेल टेका आंदोलन के कारण 20-22 सितंबर तक रांची रेलमंडल की 54 ट्रेनें प्रभावित हुईं। ट्रेनों की बोगियों की संख्या और स्लीपर श्रेणी के किराया के हिसाब से रेलवे को यात्री ढुलाई से ही करीब 5.40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। माल ढुलाई में अलग से रेलवे को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इसके अलावा यात्रियों को स्टेशन से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए मंडल में 70 बसों को किराया लेना पड़ा। प्रतिदिन की तालिका के अनुसार, करीब 1 करोड़ 50 हजार रुपये का भी आर्थिक बोझ सहना पड़ा। ट्रेन की यात्रा बाधित होने व बस से यात्रा के दौरान यात्री तनाव में आ गए थे। रांची रेलमंडल का कहना है कि अभी तक राजस्व नुकसान का आकलन नहीं किया गया है और कितने यात्रियों का टिकट रिफंड हुआ और कितनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई, यह जानकारी वर्त...