जमशेदपुर, जुलाई 24 -- झारखंड की ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला लगातार चल रहा है। बीते कुछ महीनों में रेलवे लाइन निर्माण या अलग-अलग वजहों से कई ट्रेनों को रद्द रखा गया। इसकी वजह से कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अब एक बार फिर से रेलवे ने 4 जोड़ ट्रेनों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। आइए जानते हैं रेलवे ने इसकी वजह क्या बताई है। रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के किरोड़ीमलनगर स्टेशन के आसपास चौथी लाइन और यूपी में मथुरा के पास थर्ड लाइन जोड़ने के काम के कारण लाइन ब्लॉक होगा। इससे टाटानगर होकर मुंबई जाने वाली तीन ट्रेनों को दिन बदलकर रद्द किया गया है। जबकि, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 से 26 अगस्त, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 23 और 25 अगस्त, हावड़ा और मुंबई की दो ट्रेनें 22 और 24 अगस्त, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रे...