घाटशिला, अप्रैल 30 -- झारखंड सरकार की महिलाओं के लिए लाई गई मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की महिलाओं को 2500 रुपए प्रत्येक माह के हिसाब से 7500 रुपए प्रत्येक महिला के खाते में भेजी गयी थी। लेकिन, ऐसी हजारों महिलाएं लाभ से वंचित रह गईं। इसमें मुसाबनी प्रखंड में लगभग 2500 महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिली है, जिसके कारण वे मायूसी के साथ प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं। जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि प्रखंड की 2500 महिलाओं को इस लाभ से होल्ड पर रख दिया गया है और सभी पंचायत को निर्देश दिया गया है कि पंचायत सचिव मुखिया सूची में आए नामों को सत्यापित कर जिला को भेजें। वहीं, प्रखंड में इस मंईयां सम्मान योजना को देख रहे मोहम्मद असलम बताते हैं कि सैकड़ों महिलाएं योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर यहां आती हैं। लेकिन ...