गिरडीह, नवम्बर 10 -- बगोदर, प्रतिनिधि। अलग राज्य झारखंड का गठन हुए 25 साल हो गए हैं। 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस बार बगोदर में सरकारी स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। प्रखंड प्रशासन के द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अलग -अलग दिनों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होगा। इस बीच दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्यटन स्थल भ्रमण से लेकर जतरा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आज मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत होगी। बीडीओ निशा कुमारी ने बताया कि रन फॉर झारखंड का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। इसके तहत बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से हरिहर धाम मंदिर तक दौड़ लगाई जाएगी। उन्होंने सामाजिक, राजनीतिक सहित आमजनों से रन फॉर झारखंड में शामिल होने की अपील की है। दूसरे दिन 12 नवंबर को झारखंड के लोक नृत्य- संगीत का आयोजन किया ...