नई दिल्ली, मई 21 -- Indian Railway News: झारखंड के रेलवे यात्रियों के लिए बुरी खबर है। रेलवे ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। हावड़ा-ओडिशा और बिहार-यूपी मार्ग की ट्रेनों के रद्द होने के बाद यात्री कंफर्म टिकट रद्द करा रहे हैं। टाटानगर समेत चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर मंगलवार को तीन सौ से अधिक यात्रियों ने कंफर्म टिकट रद्द कराया। बता दें कि 20 मई से 28 जून तक दिन बदलकर आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। रेलवे ने इसकी वजह भी बताई है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है। रेलवे ने बताया कि गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण आठ ट्रेनों का परिचालन सप्ताह में एक दिन रद्द करने, मार्ग बदलने और परिचालन दूरी कम ...