रांची, जून 29 -- झारखंड सरकार द्वारा संचालित पांचों मेडिकल कॉलेजों में सत्र 2025-26 में भी एमबीबीएस की 100-100 सीटों पर दाखिला हो सकेगा। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (नेशनल मेडिकल कमीशन) ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह और पांचों मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र भेजकर दाखिले की अनुमति प्रदान करने की सूचना दी है। इन मेडिकल कॉलेजों में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज पलामू, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर शामिल है। कमीशन ने पांचों कॉलेजों में 100 सीटों पर दाखिले की अनुमति तो दी है, लेकिन उसमें शर्त लगा दी गयी है। एनएमसी ने कहा है कि मेडिकल कॉलेजों में जो भी कमियां पाई गई हैं, उसे चार माह में पूरा करना होगा। बता दें कि वर्ष 2019 ...