जमशेदपुर, मई 26 -- झारखंड के हज यात्रियों का पहला जत्था शनिवार को कोलकाता स्थित न्यू टाउन हज हाउस से मक्का के लिए रवाना किया गया। इस जत्थे में कुल 142 हज यात्री शामिल थे। रवाना करने के मौके पर राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल संसाधन मंत्री हफीजूल हसन अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्ला खान उपस्थित थे। मंत्री ने घोषणा की हे कि अगले वर्ष से हज यात्रियों के लिए रांची से ही सीधी उड़ान की सुविधा शुरू की जाएगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल हज कमेटी की व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि झारखंड सरकार हज यात्रियों को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। अमन-चैन की दुआ की अपील स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने हज पर रवाना हो रहे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष हिदायतु...