रांची, सितम्बर 7 -- रांची। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रविवार को बयान जारी कर आरोप लगाया है कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल स्थिति में है। उनके अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो दूर, सदर अस्पतालों और एमजीएम व एसएनएमएमसी जैसे मेडिकल कॉलेजों में भी जांच और दवाइयों की समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं है। अधिकांश अस्पताल मरीजों को इलाज देने के बजाय रेफर करने तक सीमित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जिला और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की स्थिति सुधारी जाए तो रांची स्थित रिम्स पर दबाव स्वतः कम हो सकता है। हाल ही में रिम्स की एक डॉक्टर कैंटीन की चाय पीने के बाद बीमार हो गई थीं, जिससे व्यवस्था की विडंबना साफ झलकती है। संताल परगना से खाट पर ले जाए जा रहे मरीजों के वीडियो आए दिन वायरल होते हैं। दवाइयों और स्वास्थ्य सुव...