पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भाजपा की पलामू यूनिट ने सोमवार को मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में धरना देकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। चाईबासा के सदर अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ा देने और स्वास्थ्य विभाग में फैले कथित भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने, स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार सख्ती से रोक लगाने की भी मांग की गई है। एक दिनी धरना के बाद जिला भाजपा की टीम ने उपायुक्त से समाहरणालय में मिलकर राज्यपाल के नाम मांगपत्र सौंपा। भाजपा के पलामू जिलाध्यक्ष अमित तिवारी के नेतृत्व में धरना दिया गया। इस क्रम में वक्ताओं ने कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आए दिन राज्...