गोड्डा, अगस्त 31 -- मेहरमा, एक संवाददाता। उत्तर वाहिनी गंगा तट कहलगांव से 108 फीट लंबे कांवर में जल भरकर लाते श्रद्धालुओं का स्वागत रविवार को झारखंड की सीमा पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं ने सम्मान एवं निष्ठा पूर्वक दिल से किया। बीडीओ श्री अभिनव ने अलबेला यूथ कांवरिया संघ सिंघाड़ी द्वारा निकाले गए 108 फीट लंबे कांवड़ की विधि विधान से पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ने के बाद फीता काटकर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भगवा मय हो गया। जिसे देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उनके आकर्षण का केंद्र 108 फीट लंबा कावड़ रहा। कांवड़ियों के झारखंड की सीमा में प्रवेश करते ही बोल बम के नारों से वातावरण गूंजायमान हो गया। जिनके स्वागत में लोग पलक पांवड़े बिछाए सुबह से ही खड़े थे। मुख्य सड़क को लोगों न...