घाटशिला, जून 14 -- गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह क्षेत्र की जोड़िसा पंचायत के खड़ियाडीह की ओर से एक रात्रि छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन समारोह में शुक्रवार सुबह में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पहुंचे। इस दौरान कमेटी ने मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि छऊ नृत्य के माध्यम से महाभारत व रामायण की पौराणिक कथा को नयी पीढ़ी को दिखाया जाता है, यह हमारी झारखंड की संस्कृति से जुड़ा हुआ नृत्य है। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर इसे बचाए रखना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में अलग-अलग दलों ने नृत्य का किया प्रदर्शन कार्यक्रम में वीणापाणी छऊ नृत्य विकास केंद्र खाटजुड़ी झालदा पुरुलिया के उस्ताद दुर्योधन महतो एवं चिरुहातु छऊ नृत्यानंद छऊ नृत्य पार्टी कोटशिला पुरुलिया के उस्ताद अजीत कुमार ने अपने-अपने दल के साथ पौराणिक कथाओं के अनुसार...