रामगढ़, फरवरी 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेल-कुद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सौजन्य से कर्णधार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था रामगढ़ की ओर से दस दिवसीय लोक नृत्य कार्यशाला सह भव्य प्रस्तुति का समापन समारोह टाउन हॉल छतर मांडू में बिहंगम रूप से रविवार की देर शाम किया गया l समारोह में बतौर ख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी एवं बतौर विशिष्ट अतिथि विजय मेवाड़,(राष्ट्रीय कवि संगम के प्रान्तीय अध्यक्ष), मनोज महतो (निवर्तमान उपाध्यक्ष नगर परिषद), कमल बागड़िया (समाज सेवी) एवं जितेन्द्र गुप्ता(समाज सेवी) उपस्थित थे। इन्होंने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर रामगढ़ की निमृति गुप्ता ने गणेश बंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीता लिया। वही, समूह नृत्य में बच्चों ने श्...