बोकारो, अगस्त 1 -- चास प्रतिनिधि। चास में गुरूवार को 31 अगस्त को आयोजित डहरे करम बेड़हा की तैयारी पर झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो के वरीय नेता पार्वती चरण महतो ने समीक्षा किया। भारी संख्या में लोगों को इसमें शामिल होने की अपील किया। कहा कि झारखंड की संस्कृति, परंपराओं को बचाने को लेकर सभी को आगे आने की जरूरत है। आधुनिकता इस कदर हावी होती जा रही है की लोग अपनी संस्कृति और सभ्यता से दूर होते जा रहे है। जबकि अपनी संस्कृति ,सभ्यता और परंपराओं को गर्व के साथ शामिल होना चाहिए। महोत्सव के दौरान आइटीआई मोड़ से बिरसा चौक तक भव्य जुलूस निकाली जाएगी। जिसमें कुड़मी समुदाय के लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा लाल साड़ी, गंजी, गमछा, धोती व ढोल नगाड़ा और मांदर के थाप से करम गीतों में नाचते-गाते शामिल रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...