रामगढ़, नवम्बर 29 -- पतरातू निज प्रतिनिधि। तीन तरफ सुंदर पहाड़ियों से घिरा हुआ पतरातू डैम जो सैलानियों के लिए वर्षों से आकर्षण का केन्द्र है। अब यह देशभर के लिए मशहूर पिकनिक स्पॉट बनता गया है। क्योंकि सैलानी इस डैम के लुभावने दृश्य के अलावा पर्यटन विभाग की ओर से यहां पर बनाए गए पर्यटन केंद्र, चिल्ड्रन पार्क, पाथवे, जेटी को देखने के लिए सालों भर पहुंचते रहते हैं। सिर्फ पतरातू डैम ही नहीं यहां का लेक रिसॉर्ट और पलानी झरना रामगढ़ जिला के लिए ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड की शान है। दूसरी ओर इस वर्ष नवंबर माह के पहुंचते ही यहां पर प्रवासी साइबेरियन पक्षियों का झुंड पहुंच चुके हैं। जो ठंड के समाप्त होने पर वापस लौट जाते हैं। दिसंबर के अंत तक तो डैम परिसर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ से पटा होता है। संडे के दिन भी यहां पर खूब भीड़ भाड़ रहती है। डैम प...