रांची, मार्च 1 -- झारखंड विधानसभा के चालू बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वर्ष 2024-25 के आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी। इसके मुताबिक झारखंड की अर्थव्यवस्था में पिछले तीन वर्षों में लगातार वृद्धि हुई है। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के चालू और आगामी वित्तीय वर्षों में भी वृद्धि का अनुमान है। राज्य की आर्थिक वृद्धि दर वास्तविक जीएसडीपी में चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) में 6.7 और अगले वित्तीय वर्ष (2025-26) में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि झारखंड 10 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनने की ओर है। इसके साथ ही झारखंड की प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि होगी। सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार राज्य की जीएसडीपी 2024-25 में स्थिर मूल्यों पर 3,04,165 करोड़ और वर्तमान मूल्यों प...