रामगढ़, जनवरी 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुरुवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के कुंदरुखुर्द लोदरोबेड़ा में टुसू मेला का भव्य आयोजन हुआ। मेले में हजारों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष, युवाओं और बच्चों की भागीदारी रही। पूरा क्षेत्र टुसू गीतों, लोकनृत्य और पारंपरिक उल्लास से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ की विधायक ममता देवी और विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय सदस्य चित्रगुप्त महतो उपस्थित रहे। मेला स्थल पर पहुंचने पर आयोजन समिति ने अतिथियों का पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों, मांदर की थाप और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों की प्रस्तुतियों ने वातावरण को पूरी तरह सांस्कृतिक रंग में रंग दिया। विधायक ममता देवी ने कहा, "टुसू पर्व ...