सासाराम, फरवरी 14 -- बिहार की सासाराम पुलिस ने बीते 10 फरवरी को युवती की लाश बरामदगी मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। जिले के धौडांड़ थाना क्षेत्र के एनएच-दो के समीप रहूलिया गांव के समीप सरसो के खेत से लड़की की लाश बरमाद की गयी थी। मृतका की पहचान झारखंड के गुमला की रहने वाली 24 वर्षीया अनुरिका के रूप में की गयी। अनुरिका को उसके प्रेमी ने ही कुंभ मेला घुमाने के बहाने मौत के घाट उतार दिया था। हत्या की वजह जानकर आप भी सन्न रह जाएंगे। दरअसल 11 फरवरी को सोशल मीडिया में चल रही खबरों पर झारखंड पुलिस ने सासाराम मुफस्सिल थानाध्यक्ष से संपर्क किया। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही सासाराम पुलिस गुमला के लिए रवाना हुई थी, जहां पर हत्या का उद्भेदन किया। अनुमंल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रेस प...