गिरडीह, नवम्बर 19 -- हीरोडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह के युवा कलमकार एवं फिल्मों एलबम के चर्चित लिरिक्स राइटर मुकेश सावन की कलम ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। झारखंड प्रदेश के रजत जयंती वर्ष पर लिखे उनके विशेष गीत को सिंगर विवेक नायक ने अपनी मधुर आवाज़ देकर और भी खास बना दिया है। गिरिडीह के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं गीत के प्रोड्यूसर राजेन्द्र बगेड़िया ने इसे निर्माण कर एक नई ऊंचाई प्रदान की है। यह गीत इन दिनों पूरे झारखंड में खूब लोकप्रिय हो रहा है और लोगों की ज़ुबान पर चढ़ गया है। सबसे सुंदर झारखंड शीर्षक वाले इस गीत में राज्य के आकर्षक पर्यटन स्थल, घने वन उपवन, खनिज संपदा, पारंपरिक वेशभूषा, लोक संस्कृति, जन जीवन और यहां के लोगों के आपसी प्यार, व्यवहार को खूबसूरती से चित्रित किया गया है। गीत में झारखंड की पवित्र धरती को स्वर्ग से भी अधिक सुंदर...