बांदा, अगस्त 8 -- बांदा। संवाददाता झारखंड की एक युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित शादी का झांसा देकर युवती को हैदराबाद से बहला-फुसलाकर अपने गांव लाया था। आरोपित के चंगुल से निकलकर पीड़िता ने एसपी कार्यालय आकर फरियाद करते हुए आपबीती बताई। झारखंड में जनपद लोहरदगा निवासी 26 वर्षीय युवती के मुताबिक, परिवार के भरण-पोषण को हैदराबाद स्थित एक कैंटीन में काम करती थी। उसी कैंटीन में बांदा के मरका थानाक्षेत्र के एक गांव का युवक भी काम करता था। उसने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। अप्रैल में बहला-फुसलाकर अपने गांव ले आया। यहां उसने अपने घर की एक कोठरी में बंधक बनाकर रखा। डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। यहां तक खाते में रहे 90 रुपये एटीएम लेकर निकाल लिए। जेवरात छीनकर अपने पास रख लिए। आरोपित के घरवाले खेत धान की नर्...