रांची, अगस्त 4 -- रांची, संवाददाता। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफडरेशन (आईबोक), झारखंड राज्य ईकाई ने झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया। कहा, झारखंड की माटी ने अपना एक अद्वितीय सपूत खो दिया। दिशोम गुरु के निधन से सम्पूर्ण राज्य ही नहीं, देश ने एक साहसी जननेता, संघर्षशील योद्धा और जन-जन के प्रिय पथप्रदर्शक को खो दिया। आईबोक के अध्यक्ष कुणाल कुमार प्रकाश उरांव ने कहा कि उनका जीवन संघर्षों की एक ऐसी गाथा है, जो सिखाती है कि कैसे एकता, जनमानस के प्रति अपार प्रेम और अदम्य साहस से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। उन्होंने न केवल झारखंड के गठन में अग्रणी भूमिका निभाई, बल्कि सदियों से वंचित आदिवासी समाज को एक नई चेतना, अधिकार और सम्मान को दिशा भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...